डोईवाला- बुल्लावाला कैम्पिन्ग ग्राउंडमें,वन विभाग क़े कब्जे वाली भूमि से बुल्लावाला क़े ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमित की गयी भूमि से JCB क़े द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।
ज्ञातब्य हो कि विगत कई सालों से बुल्लावाला कैम्पिन्ग ग्राउंड नाम से विख्यात वन विभाग क़े कब्जे वाली भूमि से बुल्लावाला क़े ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया गया था।
लगभग 5=00 हैक्टेयर भूमि में निकटवर्ती ग्रामीणों द्वारा अबैध कब्जा कर खेती बाड़ी की जा रही थी। जिसे हटाया गया है। कुछ टिन शेड तथा पक्की चाहरदीवारी भी की गयी है।जिस हेतु डी.एफ.ओ.महोदय द्वारा उपजिलाधिकारी डोईवाला को पत्र लिखा जा चुका है, जिसे तुरंत हटाया जाएगा।