क्वाडकैमरा फोन रियलमी 5एस लॉन्च किया
देहरादून। एक बड़ी छलांग लगाते हुए भारत में नं. 1 क्वालिटी एवं सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपने बहुप्रतीक्षित, अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन - रियलमी एक्स2 प्रो का अनावरण किया। यह इस विकसित होते हुए युवा ब्रांड द्वारा पहला प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। रियलमी एक्स2 प्रो में भारत का सबसे तेज 50 वॉट का सुपर वूक फ्लैश चार्ज (35 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज) और अब तक का सबसे तेज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 855$ है। रियलमी एक्स2 प्रो 2 रंगों के वैरिएंट- नेप्च्यून ब्लू और लुनार व्हाईट में उपलब्ध है। कंपनी एक रेड ब्रिक एवं कॉन्क्रीट कलर मास्टर एडिशन भी लेकर आ रही है, जो मशहूर डिजाईनर नाओतो फुकासावा द्वारा डिजाईन किया गया है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट्सरू 8$128 जीबी में 29,999 रु. में और 12$256 जीबी में 33,999 रु. में उपलब्ध होगा और 26 नवंबर, 2019 से बिकना प्रारंभ हो जाएगा। रेड ब्रिक एवं कॉन्क्रीट का मास्टर एडिशन 12$256 जीबी वैरिएंट में 34,999 रु. में मिलेगा।

रियलमी ने आज अपग्रेडेड रियलमी 5एस का लॉन्च भी किया। ऑल न्यू रियलमी 5एस में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा है और यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ अपग्रेडेड पॉवरहाउस स्मार्टफोन है। यह ग्राहकों को एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा-लाँग अनुभव प्रदान करेगा। यह क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर्स में 2 वैरिएंट्स - 4$64 जीबी 9,999 रु. में और 4$128 जीबी 10,999 रु. में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 29 नवंबर, 2019 से फ्लिपकार्ट.कॉम और रियलमी.कॉमध्इन पर मिलेगा।

रियलमी एक्स2 प्रो की भारी मांग के अनुमान से ब्रांड ने अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए आमंत्रण आधारित सेल प्रस्तुत की है। यूजर्स को अल्टीमेट फ्लैगशिप अनुभव देने के लिए रियलमी ने रियलमी.कॉम पर पहले 10,000 ग्राहकों के लिए रिटर्न ऑफर प्रस्तुत किया है। यदि वो अपने स्मार्टफोन से संतुष्ट नहीं हैं, तो ये ग्राहक खरीद के 7 दिनों के अंदर डिवाईस को लौटा सकेंगे और उनसे इसके लिए कोई प्रश्न भी नहीं पूछा जाएगा। रियलमी 5एस के बारे में माधव शेठ ने कहा, ''हमारा रियलमी 5एस दस हजार से कम मूल्य में 48 मेगापिक्सल का सर्वश्रेष्ठ क्वाड कैम स्मार्टफोन है। हम ग्राहकों को बड़ी पिक्चर, बड़ा स्टोरेज और बड़ी बैटरी (5000 एमएएच) का अनुभव देने पर बहुत प्रसन्न हैं। हमारे रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो ग्राहकों को बहुत पसंद आए हैं और मुझे विश्वास है कि रियलमी 5एस भी बाजार में हलचल मचा देगा और हमारे ग्राहकों को कैमरा का शानदार अनुभव प्रदान करेगा।''